Samsung Galaxy Book 4 Edge Price: Samsung ने भारत में अपना AI और ARM-बेस्ड Windows लैपटॉप Galaxy Book 4 Edge लॉन्च कर दिया है। यह Samsung का पहला Copilot + PC है, जिसमें Galaxy Al और Microsoft Copilot जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये AI PC Snapdragon X प्रोसेसर पर चलता है, जिसे इसकी ऑन-डिवाइस AI कैपेबिलिटीज के लिए डिजाइन किया गया है। इस लैपटॉप में 15.6-इंच फुल HD एंटी-ग्लेयर IPS डिस्प्ले दिया गया है। अब आइए इसके फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं।