Get App

Tecno के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें ऑफर और कीमत

Tecno Phantom V Fold 2 5G: अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और बजट भी थोड़ा हाई है तो Tecno का Phantom V Fold 2 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, कंपनी अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 12, 2025 पर 10:04 AM
Tecno के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा 20 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें ऑफर और कीमत
Tecno Phantom V Fold 2 5G पर मिल रहा 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Tecno Phantom V Fold 2 5G: अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और बजट भी थोड़ा हाई है तो Tecno का Phantom V Fold 2 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, कंपनी अपने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस स्मार्टफोन पर बंपर कूपन ऑफर और बैंक ऑफर का लाभ भी मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकता है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको छूट फोन के कंडिशन के हिसाब से मिलता है। अब आइए हम आपको Tecno Phantom V Fold 2 5G पर मिलने वाले ऑफर, कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Tecno Phantom V Fold 2 5G Features

  • Tecno Phantom V Fold 2 5G में आपको 7.85-inch की 2K+ प्राइमरी AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 2000x2296 पिक्सल है। इसके साथ ही इसमें 6.42-inch की फुल HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जो 1080x2550 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है। दोनों डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिला है, जिससे यह ज्यादा टिकाऊ बनती हैं। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर चलता है, जो यूजर्स को स्मूद और मॉडर्न इंटरफेस का एक्सपीरियंस देता है।
  • इस फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। इसमें MediaTek Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। Phantom V Fold 2 5G में 5,750mAh की बैटरी दी गई है, जो 70W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
  • कैमरे की बात करें तो Phantom V Fold 2 5G के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का पोर्ट्रेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दो 32MP कैमरा दिए गए हैं।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें