कई बार ऐसा होता है कि हमारी सैलरी से हर महीने PF का अमाउंट कटता तो है, लेकिन वह हमारी पासबुक में शो नहीं होता। कभी-कभी पिछली कंपनी में जमा हुआ PF लंबे समय तक नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं हो पाता। कुछ मामलों में तो सालों तक पेंशन और पीएफ क्लेम पेंडिंग रहते हैं, और लोग बार-बार ऑफिस के चक्कर लगाते रह जाते हैं। अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए राहत भरी हो सकती है।