Get App

WhatsApp Features: WhatsApp के ये 3 हिडन फीचर्स बदल देंगे चैटिंक का तरीका, जानें पूरी डिटेल

WhatsApp Features: WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। अब कंपनी ने इसमें कुछ ऐसे स्मार्ट हिडेन फीचर्स जोड़े हैं, जिनसे आपकी चैटिंग और भी आसान और मजेदार हो जाएगी। खास बात यह है कि ये फीचर्स पहले से ही ऐप में मौजूद हैं, लेकिन बहुत कम यूजर्स को इनके बारे में जानकारी है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 12:48 PM
WhatsApp Features: WhatsApp के ये 3 हिडन फीचर्स बदल देंगे चैटिंक का तरीका, जानें पूरी डिटेल
WhatsApp के ये 3 हिडन फीचर्स बदल देंगे चैटिंक का तरीक, जानें पूरी डिटेल

WhatsApp Features: WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। यही वजह है कि यह आज सिर्फ एक मैसेजिंग ऐप नहीं बल्कि लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। भारत में करोड़ों लोग रोजाना चैटिंग, कॉलिंग और डॉक्युमेंट शेयरिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। अब कंपनी ने इसमें कुछ ऐसे स्मार्ट हिडेन फीचर्स जोड़े हैं, जिनसे आपकी चैटिंग और भी आसान और मजेदार हो जाएगी। खास बात यह है कि ये फीचर्स पहले से ही ऐप में मौजूद हैं, लेकिन बहुत कम यूजर्स को इनके बारे में जानकारी है।

Voice-to-Text Mic फीचर

पहला फीचर है Voice-to-Text Mic। अब अगर आपको जल्दी से कोई मैसेज टाइप करना है लेकिन टाइपिंग में वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते, तो कीबोर्ड पर मौजूद छोटे से माइक्रोफोन आइकन को टैप करें। इसके बाद आप जो भी बोलेंगे, वह तुरंत टेक्स्ट में बदलकर चैट बॉक्स में आ जाएगा। इसका फायदा यह है कि अब आपको वॉयस नोट भेजने की जरूरत नहीं होगी। सीधे बोलकर मैसेज टाइप हो जाएगा और आप तुरंत भेज सकते हैं।

Text-Scanning Camera फीचर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें