TRAI new calling service: TRAI की नई सुविधा, फर्जी कॉल्स का होगा अंत, स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का असली नाम

TRAI new calling service: अगर आप Unknown या फर्जी नंबर से आने वाले कॉल से परेशान हैं, तो TRAI और DoT एक ऐसी व्यवस्था लागू करने वाला है जिसके तहत अब आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर सिर्फ फर्जी कॉल करने वाले का नंबर ही नहीं दिखेगा बल्कि उसका नाम भी दिखेगा।

अपडेटेड Oct 29, 2025 पर 12:24 PM
Story continues below Advertisement
TRAI की नई सुविधा, फर्जी कॉल्स का होगा अंत, स्क्रीन पर दिखेगा कॉलर का असली नाम

TRAI new calling service: अगर आप Unknown या फर्जी नंबर से आने वाले कॉल से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। दरअसल, TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) और DoT (Department of Telecommunications) एक ऐसी व्यवस्था लागू करने वाला है जिसके तहत अब आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर सिर्फ फर्जी कॉल करने वाले का नंबर ही नहीं दिखेगा बल्कि उस शख्स का नाम भी आपके स्क्रीन पर शो करेगा। बिल्कुल वैसे ही जैसे Truecaller किसी भी कॉल के आते ही उसके बारे में बता देता है। लेकिन इस बार आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूर नहीं पड़ेगी।

धोखाधड़ी और फर्जी कॉल्स पर लगाम

TRAI और DoT की इस नई व्यवस्था के तहत अब वही नाम दिखाई देगा जो यूजर ने अपने मोबाइल नंबर के लिए KYC में दर्ज करवाया हुआ है। इससे धोखाधड़ी और फर्जी कॉल्स पर लगाम लगेगा। इतना ही नहीं ये सुविधा डिफॉल्ट तौर से एक्टिव रहेगी, हालांकि, यूजर्स चाहें तो इसे डिएक्टिवेट भी करा सकेंगे। बता दें कि पिछले साल इस सर्विस का ट्रायल मुंबई और हरियाणा सर्किल में किया गया था।


2024 में TRAI ने CNAP का रखा था प्रस्ताव

दरअसल, फरवरी 2024 में TRAI ने ‘Calling Name Presentation (CNAP)’ नाम की सर्विस का एक प्रस्ताव दिया था। जिसमें बताया गया था कि ये फीचर तभी ऑन होगा जब ग्राहक खुद इसकी रिक्वेस्ट करेंगे। इसके बाद DoT ने TRAI को सुझाव दिया कि ये फीचर सभी यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से चालू होनी चाहिए। हालांकि, जो भी चाहे इस सर्विस को रिक्वेस्ट करके बंद भी करा सकते हैं। फिलहाल TRAI ने DoT के विचारों पर सहमती जताई है।

किसको मिलेगी छूट?

यह छूट उन लोगों को मिलेगी जिन लोगों ने Calling Line Identification Restriction (CLIR) की सुविधा ली होगी, उनके नाम स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे। ये छूट खास तौर पर इंटेलिजेंस एजेंसियों, VIPs और चुनिंदा लोगों को दी जाएगी। लेकिन जो भी CLIR के लिए अप्लाई करेगा उसकी पूरी जांच की जाएगी। तभी ये सुविधा उसे मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Oppo Find X9 Series हुई ग्लोबली लॉन्च, 7,500mAh बैटरी और दमदार कैमरा के साथ, जानें कीमत

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।