Get App

हो जाएं अलर्ट! ऑफिस के लैपटॉप में Whatsapp चलाना पड़ सकता है भारी, सरकार ने दी चेतावनी, जानें क्या है वजह

भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp Web यूज न करने की चेतावनी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि ऑफिस के डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने से आपकी निजी बातें उन तक पहुंच सकती है, जिनके यहां नौकरी कर रहे हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 12:13 PM
हो जाएं अलर्ट! ऑफिस के लैपटॉप में Whatsapp चलाना पड़ सकता है भारी, सरकार ने दी चेतावनी, जानें क्या है वजह
ऑफिस के लैपटॉप में Whatsapp चलाना पड़ सकता है भारी

WhatsApp Web in Office Laptop : अगर आप भी ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर में WhatsApp Web यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों से आग्रह किय गया है कि ऑफिस लैपटॉप या PC में WhatsApp Web का उपयोग करना बंद कर दें। आइए जानते हैं कि क्यों सरकार द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है।

बता दें कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक पब्लिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपने ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप पर व्हाट्सएप वेब (WhatsApp Web) का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है। क्योंकि ऑफिस के डिवाइस पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने से आपकी निजी बातें और फाइलें आपके एम्प्लॉयर यानी आप जिनके यहां नौकरी कर रहे हैं, उन तक पहुंच सकती हैं। आपकी निजी जानकारी यानी Confidential Information खतरे में पड़ सकती है।

इन तरीकों से मिल सकती है एक्सेस

एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि WhatsApp Web का इस्तेमाल करने से एडमिन (administrators) और आईटी टीमों को निजी बातचीत और पर्सनल फाइल्स का एक्सेस मिल सकता है। यह स्क्रीन-मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, मैलवेयर या ब्राउजर हाईजैक सहित विभिन्न मीडियम से हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें