Vivo Y400 Pro: वीवो ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y400 Pro लॉन्च कर दिया है। वीवो की Y-सीरीज के फोन पहले आमतौर पर लो प्राइस सेगमेंट में होते थे, लेकिन अब कंपनी इस नए डिवाइस के साथ हाई एंड सेगमेंट में कदम रख रही है। Vivo Y400 Pro में MediaTek Dimensity चिपसेट के साथ तेज चार्ज होने वाली बैटरी और डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए आपको बताते है इस फोन की खास बातें।