Vodafone Idea Recharge Plan: देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी में शामिल Vodafone Idea (Vi) अपने यूजर्स को कई प्रकार के रिचार्ज प्लान ऑफर करती है। इनमें कई बेनिफिट प्लान भी होते हैं, जो यूजर्स को काफी फायदा पहुंचाते हैं। लेकिन अब कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान में कुछ बदलाव किऐ हैं, जो यूजर्स के हित में नहीं है। हालाकिं, प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स अभी भी पहले जैसे ही हैं, लेकिन प्लान की वैलेडिटी बदल गई है। कंपनी ने 189 रुपये और 98 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी कम कर दी है। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होता है, जो कुछ दिनों के लिए सर्विस चाहते हैं। फिलहाल फेस्टिव सीजन नजदीक है और ऐसे में कंपनी द्वारा उठाए गए इस कदम से कहीं न कहीं यूजर्स प्रभावित जरूर होंगे। अब चिलिए प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं।