Baby Grok: एलॉन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI ने नवंबर 2023 में Gork चैटबॉट लॉन्च किया था। इस चैटबॉट को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया गया। हाल ही में इसका लेटेस्ट वर्जन भी लॉन्च किया गया जो काफी एडवांस है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब एलॉन मस्क ने बच्चों के लिए एक नया AI चैटबॉट Baby Grok डेवलप करने की बात कही है। मस्क ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसकी घोषणा की है। यह बच्चों के लिए खास AI टूल बनाने की दिशा में xAI का पहला बड़ा कदम है।