Get App

Baby Grok: एलॉन मस्क की xAI लाने जा रही 'Baby Grok', बच्चों के लिए खास होगा AI से चैट करने का एक्सपीरियंस

Baby Grok को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया जाएगा। यह xAI के मौजूदा AI चैटबॉट Grok बिल्कुल अलग होगा, जिसका मकसद यह पक्का करना है कि बच्चे बिना किसी गलत या नुकसानदेह कंटेन्ट के संपर्क में आए डिजिटल हेल्प ले सकें

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 20, 2025 पर 8:32 PM
Baby Grok: एलॉन मस्क की xAI लाने जा रही 'Baby Grok', बच्चों के लिए खास होगा AI से चैट करने का एक्सपीरियंस
एलॉन मस्क ने बच्चों के लिए एक नया AI चैटबॉट Baby Grok डेवलप करने की बात कही है

Baby Grok: एलॉन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI ने नवंबर 2023 में Gork चैटबॉट लॉन्च किया था। इस चैटबॉट को यूजर्स के बीच काफी पसंद किया गया। हाल ही में इसका लेटेस्ट वर्जन भी लॉन्च किया गया जो काफी एडवांस है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब एलॉन मस्क ने बच्चों के लिए एक नया AI चैटबॉट Baby Grok डेवलप करने की बात कही है। मस्क ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए इसकी घोषणा की है। यह बच्चों के लिए खास AI टूल बनाने की दिशा में xAI का पहला बड़ा कदम है।

Baby Grok क्या है और इसकी जरूरत क्यों?

Baby Grok को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया जाएगा। यह xAI के मौजूदा AI चैटबॉट Grok से अलग होगा, जिसका मकसद यह पक्का करना है कि बच्चे बिना किसी गलत या नुकसानदेह कंटेन्ट के संपर्क में आए डिजिटल हेल्प ले सकें। इंडस्ट्री में बच्चों के लिए एल्गोरिदम से मिलने वाले कंटेंट की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच यह कदम उठाया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Baby Grok का लक्ष्य बच्चों की उम्र के हिसाब से जवाब देना और ऐसी सामग्री को फिल्टर करना है जो एडल्ट कंटेन्ट या विवादित हो सकती है। इसे सेफ और निगरानी वाले चैट माहौल में बच्चों के लिए मजेदार और उनके एजुकेशन में हेल्प करने के लिए बनाया जाएगा। इसमें पैरेंट्स के लिए एक स्पेशल कंट्रोल फीचर भी दिया जाएगा जिसकी मदद से वे अपने बच्चों पर निगरानी रख सकेंगे।

यह पहल युवाओं के AI सिस्टम के प्रयोग से जुड़े जोखिमों और जिम्मेदारियों पर चल रही बहस के बाद आई है। अपने AI चैटबॉट्स के लिए कई बड़ी टेक कंपनियों को आलोचना का सामना करना पड़ा है, जब उनके जनरेटिव चैटबॉट्स ने नाबालिगों को गलत या ऐसे कंटेन्ट दिए जो उनके लिए सही नहीं थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें