Get App

SIM Swap Scam: क्या है SIM स्वैप स्कैम, जिससे सरकार ने किया सजग? जानिए बचने का आसान तरीका

SIM Swap Fraud: सरकार ने SIM स्वैप स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके जरिए साइबर क्रिमिनल लोगों के बैंक अकाउंट और संवेदनशील जानकारियों का एक्सेस हासिल कर लेते हैं। जानिए क्या है इस स्कैम से बचने का तरीका।

Suneel Kumarअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 4:23 PM
SIM Swap Scam: क्या है SIM स्वैप स्कैम, जिससे सरकार ने किया सजग? जानिए बचने का आसान तरीका
SIM स्वैप धोखाधड़ी में साइबर अपराधी यूजर के मोबाइल नंबर को धोखे से अपने कब्जे में ले लेते हैं।

SIM Swap Scam: डिजिटल धोखाधड़ी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दूरसंचार विभाग (DoT) ने देशभर के मोबाइल उपभोक्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी है। हाल ही में SIM स्वैप स्कैम और फर्जी कॉल्स में तेजी आई है, जिसे लेकर DoT ने एक आधिकारिक अलर्ट जारी किया है।

DoT का मोबाइल यूजर्स को अलर्ट

DoT ने अपनी आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुछ धोखेबाज खुद को सिम सेवा प्रतिनिधि बताकर मोबाइल यूजर्स को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। यह स्कैम है और यूजर्स को इसके झांसे में नहीं आना चाहिए।

विभाग ने साफ किया है कि DoT, TRAI या कोई भी टेलीकॉम कंपनी इस तरह के कॉल या मैसेज नहीं भेजती। यूजर्स को ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज की तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें