Get App

WhatsApp New Security Feature: WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड, अनजान कॉल और फाइल होंगी ब्लॉक

WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 28, 2026 पर 7:57 AM
WhatsApp New Security Feature: WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड, अनजान कॉल और फाइल होंगी ब्लॉक
WhatsApp ने पेश किया एडवांस सिक्योरिटी मोड

WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।

मंगलवार से शुरू हो रहा यह नया फीचर, जिसे "Strict Account Settings" कहा जाता है, WhatsApp की सेटिंग्स में एक वन-क्लिक बटन होगा, जिसे ऑन करते ही कई सेफ्टी फीचर अपने आप एक्टिव हो जाएंगे।

इनमें अनजान नंबरों से आने वाली फोटो, वीडियो और फाइल को ब्लॉक करना, लिंक प्रीव्यू (चैट में URL दर्ज करने पर दिखाई देने वाले थंबनेल) को Disable करना और अनजान नंबरों से आने वाली कॉल को साइलेंट करना शामिल है। इन तीनों को निगरानी और हैकिंग के लिए संभावित तरीकों के रूप में पहचाना गया है।

एक ब्लॉग पोस्ट में, WhatsApp ने कहा कि हालांकि उसके सभी यूजर्स की बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के चलते सुरक्षित है, "हम यह भी जानते हैं कि हमारे कुछ यूजर्स- जैसे पत्रकार या सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोगों को दुर्लभ और जटिल साइबर हमलों से बचाव के लिए ज्यादा सुरक्षा उपायों की जरूरत हो सकती है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें