WhatsApp New Security Feature: Meta की WhatsApp मैसेजिंग सर्विस यूजर्स को एक एडवांस सिक्योरिटी मोड प्रदान कर रही है। इसके साथ ही, यह अमेरिका के उन टेक कंपनियों की बढ़ती संख्या में शामिल हो गई है, जो यूजर्स को थोड़ी सीमित सुविधाओं के साथ हैकर्स से बेहतर सुरक्षा का विकल्प दे रही हैं।
