WhatsApp New Feature: आज के समय में WhatsApp का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है। कॉलेज से लेकर ऑफिस तक जहां देखों इसी से मैसेज, जरूरी डॉक्यूमेंट, फाइल्स भेजे जाते हैं। इसका उपयोग यूजर्स द्वारा ग्रुप कॉल के लिए भी किया जाता है। ऐसे में कंपनी भी अपने यूजर्स का ध्यान रखती है और समय-समय पर नए फीचर्स अपडेट करती रहती है। इस बार भी मैसेजिंग ऐप ने कुछ ऐसा ही किया है। दरअसल, WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बार फिर नया फीचर पेश किया है, जिसके जरिए अब ऐप पर बातचीत करना और भी आसान हो गया है। जी हां, अब चैट में आए मैसेज को आप आसानी से दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से अलग-अलग लैंग्वेज बोलने वाले लोग भी बिना रुकावट के एक-दूसरे से चैट कर सकेंगे। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।