Get App

Jasprit Bumrah: खेलेंगे या मिलेगा आराम? एशिया कप फाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह पर आया ये बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 में अब तक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चार में से तीन मैच खेले हैं। उन्हें वरुण चक्रवर्ती के साथ ओमान के खिलाफ ग्रुप ए मैच में आराम दिया गया था। आज के मैच से पहले बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:51 PM
Jasprit Bumrah: खेलेंगे या मिलेगा आराम? एशिया कप फाइनल से पहले जसप्रीत बुमराह पर आया ये बड़ा अपडेट
जसप्रीत बुमराह अभी एशिया कप में खेल रहे हैं

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अभी एशिया कप 2025 खेल रही है। एशिया कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। ये दोनों मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट मैच से पहले बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बुमराह अभी एशिया कप में खेल रहे हैं। लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद से टीम मैनेजमेंट उनके लेकर काफी सावधान रहा और इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पांच में से केवल तीन टेस्ट मैचों में ही मौका दिया गया।

कोच ने क्या कहा

भारत के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने मंगलवार को कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फोर मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की कोई संभावना नहीं है। वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे सामने अहम मुकाबले हैं, इसलिए उनके लगातार खेलते रहना और ज्यादा मैच प्रैक्टिस करना टीम के लिए फायदेमंद होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें