Jasprit Bumrah: भारतीय टीम अभी एशिया कप 2025 खेल रही है। एशिया कप में भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। वहीं एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। ये दोनों मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेला जाएगा। वहीं इस टेस्ट मैच से पहले बुमराह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बुमराह अभी एशिया कप में खेल रहे हैं। लेकिन वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।