Apple: साल 2025 एपल के लिए थोड़ा मुश्किल भरा रहा है। ऐसा लगता है कि कंपनी AI की दौड़ में बाकी कंपनियों से पिछड़ती जा रही है। यही वजह है कि चीन में आईफोन की बिक्री लगातार घट रही है जिससे कंपनी के CEO पर काफी दबाव है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस दबाव के बावजूद एपल के सीईओ टिम कुक अपना पद छोड़ने नहीं वाले हैं। 64 साल के टिम कुक लंबे समय से एपल के सीईओ हैं। रिपोर्ट के अनुसार AI को लेकर एपल की गलतियों, स्लो इनोवेशन और इसके प्रोडक्ट सेंट्रिक कल्चर के खत्म होने के बावजूद भी कुक कंपनी के बोर्ड के लिए अभी भी नॉर्थ स्टार बने हुए हैं।