AI Helped in Hit and Run Case: आजकल AI टेक्नोलॉजी की डिमांड लगभग सभी क्षेत्रों में बढ़ गई है। लेकिन ये नहीं पता था कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किसी अपराधी को पकड़ने के लिए किया जाएगा। जी हां, दरअसल हम आपको बता रहें हैं नागपुर की उस हिट एंड रन केस के मामले की जिसमें पुलिस ने AI तकनीक की सहायता से टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान की है। इसके बाद से ही इस मामले की चर्चा हो रही है। यह AI सिस्टम पूरे देश की पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है। चलिए, पूरा मामला जान लेते हैं।
