Get App

AI की मदद से नागपुर पुलिस ने 36 घंटे में किया हिट एंड रन केस सॉल्व, आरोपी ट्रक ड्राइवर को दबोचा

AI टेक्नोलॉजी की डिमांड लगभग सभी क्षेत्रों में बढ़ गई है। लेकिन ये नहीं पता था कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किसी अपराधी को पकड़ने के लिए किया जाएगा। जी हां, हम आपको बता रहें हैं नागपुर की उस हिट एंड रन केस के मामले की, जिसमें पुलिस ने AI तकनीक की सहायता से टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान की है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 12:09 PM
AI की मदद से नागपुर पुलिस ने 36 घंटे में किया हिट एंड रन केस सॉल्व, आरोपी ट्रक ड्राइवर को दबोचा
AI की मदद से नागपुर पुलिस ने 36 घंटे में किया हिट एंड रन केस सॉल्व

AI Helped in Hit and Run Case: आजकल AI टेक्नोलॉजी की डिमांड लगभग सभी क्षेत्रों में बढ़ गई है। लेकिन ये नहीं पता था कि इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किसी अपराधी को पकड़ने के लिए किया जाएगा। जी हां, दरअसल हम आपको बता रहें हैं नागपुर की उस हिट एंड रन केस के मामले की जिसमें पुलिस ने AI तकनीक की सहायता से टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान की है। इसके बाद से ही इस मामले की चर्चा हो रही है। यह AI सिस्टम पूरे देश की पुलिस के लिए मददगार साबित हो सकता है। चलिए, पूरा मामला जान लेते हैं।

क्या था मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नागपुर में 9 अगस्त को एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति बुरी तरह से घायल हो गया था। वहीं, इस हादसे का वीडियो तब वायरल हुआ जब घायल पति अपनी पत्नी को बाइक पर बांधकर अपने गांव, मध्य प्रदेश ले जाने की कोशिश कर रहा था। इस वायरल वीडियो ने लोगों को दिल दहला दिया।

इस हादसे के बाद जब पुलिस ने पति से पुछताछ की तो उसने बताया, ट्रक पर लाल निशान थे, लेकिन वह नहीं बता सका कि ट्रक कितना बड़ा था और कौन-सी कंपनी का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें