अगर आप एक ऐसा टीवी चाहते हैं, जो आपको घर में ही सिनेमा हॉल का एहसास कराए, तो यह खबर आपके लिए हो सकती है। दरअसल, Wobble की स्वामित्व वाली कंपनी Indkal टेक्नोलॉजी ने Maximus Series 116.5-inch Google TV 5.0 पेश किया है, जिसे कंपनी के मुताबिक भारत में अब तक का सबसे बड़ा कंज्यूमर टेलीविजन बताया जा रहा है। इसका लक्ष्य आपके लिविंग रूम को निजी सिनेमा में बदलना है। ये देश का पहला TV है जो इतनी बड़ी साइज पर QLED और MiniLED टेक्नोलॉजी को कॉम्बिनेशन में लेकर आया है। ये टीवी एंड्रॉयड 14 के साथ Google TV 5.0 पर चलता है। इसमें 4K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे नेक्स्ट-जेन कंसोल्स और PCs पर स्मूद गेमिंग मिलती है। अब आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।