Get App

BSNL VoWiFi service: BSNL यूजर्स को तोहफा, अब बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे कॉल, कंपनी ने लॉन्च की फ्री Wi-Fi कॉलिंग सुविधा

BSNL VoWiFi service: BSNL ने अपनी नई VoWiFi (Voice over Wi-Fi) सेवा की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के Wi-Fi कनेक्शन के जरिए कॉल कर पाएंगे। इस कदम से BSNL अब Jio, Airtel और Vodafone-Idea जैसी प्राइवेट कंपनियों की बराबरी में आ गया है, जो पहले से यह सुविधा दे रही हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:50 AM
BSNL VoWiFi service: BSNL यूजर्स को तोहफा, अब बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे कॉल, कंपनी ने लॉन्च की फ्री Wi-Fi कॉलिंग सुविधा
Enter Hindi title here BSNL यूजर्स को तोहफा, अब बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे कॉल, कंपनी ने लॉन्च की फ्री Wi-Fi कॉलिंग सुविधा

BSNL VoWiFi service: अगर आप BSNL यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई अपडेट लेकर आती रहती है। इस बार भी कंपनी एक ऐसा फीचर लेकर आई है, जिससे यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी वॉयस कॉल कर सकेंगे। आइए जानते हैं नए फीचर के बारे में...

दरअसल, BSNL ने अपनी नई VoWiFi (Voice over Wi-Fi) सेवा की शुरुआत की है, जिससे यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के Wi-Fi कनेक्शन के जरिए कॉल कर पाएंगे। इस कदम से BSNL अब Airtel और Vodafone-Idea जैसी प्राइवेट कंपनियों की बराबरी में आ गया है, जो पहले से यह सुविधा दे रही हैं।

BSNL का नेटवर्क विस्तार

बता दें कि BSNL के 25 साल पूरे होने के मौके पर कपंनी ने VoWiFi सेवा की शुरुआत की है, जिसे एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। गौरतलब है कि, BSNL ने हाल ही में देशभर में 1 लाख से अधिक मोबाइल टावर लगाकर अपनी 4G सेवा का विस्तार किया है। कंपनी आने वाले समय में करीब 97,500 और टावर लगाने की योजना बना रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें