अगर आप दिल्ली में रहते हैं और हर वीकेंड वही कैफे, रेस्टोरेंट, मॉल और वही भीड़ और पॉल्यूशन से परेशान हो चुके हैं? यहां कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां एक घंटे की फ्लाइट से पहुंच सकते हैं। जहां जाने के लिए रोड ट्रिप में समय नहीं लगाना होगा। दिल्ली से कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप सिर्फ एक घंटे की फ्लाइट लेकर वीकेंड वाला ब्रेक ले सकते हैं। अगर आप पहले से प्लानिंग कर लें, तो हवाई टिकट भी सस्ते मिल सकते हैं। यहां आपको ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।