अगर विदेश घूमने का सपना बजट और प्लानिंग की वजह से अधूरा रह गया है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए शानदार “जापान अल्पाइन वंडर्स एंड हेरिटेज एक्स मुंबई” इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। ये पैकेज जापान के खूबसूरत शहरों और दर्शनीय स्थलों की सैर कराएगा। टोक्यो, माउंट फूजी, हकोन, मात्सुमोतो, अल्पाइन रूट, टोयामा, हिरोशिमा, ओसाका और क्योटो जैसी जगहों को कवर करते हुए ये पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है। रहने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पैकेज में शामिल हैं, जिससे अलग से खाने-पीने का खर्च नहीं होगा।