Get App

IRCTC Tour Package: टोक्यो की रौनक से लेकर माउंट फूजी की खूबसूरती तक, जानें पूरा प्लान

IRCTC Tour Package 2025: भारतीय पर्यटक नई जगहों की सैर और सुकून भरी विदेश यात्राओं के शौकीन हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने जापान के लिए शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज पेश किया है। इसमें खर्चे, खाने-पीने और स्टे की पूरी जानकारी दी गई है, जिससे आप तुरंत पैकेज बुक करने का फैसला कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 12:22 PM
IRCTC Tour Package: टोक्यो की रौनक से लेकर माउंट फूजी की खूबसूरती तक, जानें पूरा प्लान
IRCTC Tour Package: मेडिकल इंश्योरेंस और गाइड की सुविधा भी पैकेज में शामिल है।

अगर विदेश घूमने का सपना बजट और प्लानिंग की वजह से अधूरा रह गया है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए शानदार “जापान अल्पाइन वंडर्स एंड हेरिटेज एक्स मुंबई” इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च किया है। ये पैकेज जापान के खूबसूरत शहरों और दर्शनीय स्थलों की सैर कराएगा। टोक्यो, माउंट फूजी, हकोन, मात्सुमोतो, अल्पाइन रूट, टोयामा, हिरोशिमा, ओसाका और क्योटो जैसी जगहों को कवर करते हुए ये पैकेज 10 दिन और 9 रातों का है। रहने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर पैकेज में शामिल हैं, जिससे अलग से खाने-पीने का खर्च नहीं होगा।

पूरे टूर में अंग्रेजी बोलने वाला गाइड, ओवरसीज मेडिकल इंश्योरेंस (70 वर्ष से कम आयु वालों के लिए) और आरामदायक यात्रा की व्यवस्था की गई है। ये पैकेज उन यात्रियों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो जापान की संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद बजट में लेना चाहते हैं।

किन-किन जगहों की होगी यात्रा?

इस टूर में आपको टोक्यो, माउंट फूजी, हकोन, मात्सुमोतो, अल्पाइन रूट, टोयामा, हिरोशिमा, ओसाका, क्योटो और दोबारा टोक्यो जैसे प्रसिद्ध शहरों और प्राकृतिक स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें