Get App

मानूसन में घूमने का बना रहे हैं प्लान, नॉर्थ इंडिया के इन रोड ट्रिप्स पर जाना न भूलें

मानसून के मौसम में नॉर्थ इंडिया की रोड ट्रिप्स खास एक्सपीरिएंस देती हैं। इन शानदार रोड ट्रिप्स में आपको शांत और हरियाली से ढकी पहाड़ियां जैसे कई खूबसूरत नजारें दिखाई देंगे, जो आपकी जर्नी को और भी खास बना देंगे। ये ट्रिप्स आपकी छुट्टियों में ताजगी और खास पलों का आनंद जोड़ती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 10:29 PM
मानूसन में घूमने का बना रहे हैं प्लान, नॉर्थ इंडिया के इन रोड ट्रिप्स पर जाना न भूलें
ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे(Photo: Canva)

मानसून के मौसम में घूमने का अलग ही मजा होता है। इस मौसम में चारों तरफ केवल हरियाली ही देखने को मिलती है। वहीं इस मौसम में रोड ट्रिप पर जाना का शानदार एक्सपीरिएंस होता है। इस मानसून अगर आप भीड़ से दूर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो नॉर्थ इंडिया की ये रोड ट्रिप्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। इन शानदार रोड ट्रिप्स में आपको शांत और हरियाली से ढकी पहाड़ियां जैसे कई खूबसूरत नजारें दिखाई देंगे, जो आपकी जर्नी को और भी खास बना देंगे।

नॉर्थ इंडिया की ये ये रोड ट्रिप्स आपके सफर में नई ताजगी भर देती हैं। ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे। आइए जानते हैं इन रोड ट्रिप्स के बारे में।

अमृतसर से धर्मशाला

अमृतसर से धर्मशाला की जर्नी में नेटर और संस्कृति का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है। लगभग 4-5 घंटे का यह सफर हरे-भरे खेतों, तलहटी और घुमावदार पहाड़ी रास्तों से गुजरता है। धर्मशाला और पास के मैक्लोडगंज में बारिश के मौसम में मठों की शांति, चाय के बागान और घाटियों के सुंदर नजारे देखने को मिलते हैं, जो यहां के कैफे और वातावरण को और भी खास और आरामदायक बना देते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें