Get App

Goa: गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान, मानसून में इन रोड ट्रिप्स पर जरूर जाएं

Goa Trip: गोवा सिर्फ बीच और नाइटलाइफ के लिए नहीं, बल्कि घूमने के शौकीनों के लिए भी एक बढ़िया जगह है। मानसून में अगर आप भीड़ से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो गोवा से शुरू होने वाली रोड ट्रिप्स शानदार ऑप्शन हो सकती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:18 PM
Goa: गोवा घूमने का बना रहे हैं प्लान, मानसून में इन रोड ट्रिप्स पर जरूर जाएं
ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे (Photo: Canva)

गोवा घूमना हमेशा से ही शानदार एक्सपीरिएंस होता है। गोवा सिर्फ बीच और नाइटलाइफ के लिए ही नहीं, बल्कि घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां हर किसी के लिए कुछ ना कुछ खास है। इस मानसून अगर आप भीड़ से दूर कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो यहां से शुरू होने वाली रोड ट्रिप्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। इन शानदार रोड ट्रिप्स में आपको शांत बीच, हरियाली से ढकी पहाड़ियां या खूबसूरत झरनों तक आसानी से पहुंच सकते हैं, जो आपकी जर्नी को और भी खास बना देंगे।

गोवा के आसपास की ये रोड ट्रिप्स आपके सफर में नई ताजगी भर देती हैं। ये रोड ट्रिप्स आपकी छुट्टियों को और ज्यादा खास बना देंगे और गोवा की ट्रिप को और ज्यादा शानदार बना देंगे।

गोवा से अंबोली घाट

गोवा से करीब 116 किलोमीटर दूर स्थित अंबोली घाट एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप तीन से साढ़े तीन घंटे में पहुंच सकते हैं। यह जगह खासतौर पर मानसून के समय अपने घने जंगलों, बादलों से ढके नजारों और झरनों के लिए काफी फेमस है। ठंडी और ताजगी भरी हवा वाला अंबोली उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो गर्मी और भीड़-भाड़ से दूर शांत माहौल में समय बिताना चाहते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें