Get App

South Korea: सिर्फ इतने पैसों में ही घूमे पूरा साउथ कोरिया! जान लें कितना लगेगा बजट

भारत समेत दुनिया भर के लोगों के बीच के-ड्रामा काफी पॉपुलर है। इसे पसंद करने वालों को अगर साउथ कोरिया घूमने का मौका मिले तो उनके लिए ये किसी जैकपॉट से कम नहीं होगा। अगर आप का भी साउथ कोरिया घूमने का काफी मन है लेकिन बजट आपको रोक रहा है तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लाए हैं। बता दें साउथ कोरिया की ट्रिप उतनी महंगी नहीं है जितनी आपको लगती है, बस पैसों को इस ट्रिक से खर्च किया जाए तो, आइए जानते हैं कैसे

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 18:29
South Korea: सिर्फ इतने पैसों में ही घूमे पूरा साउथ कोरिया! जान लें कितना लगेगा बजट

साउथ कोरिया घूमना हमेशा से ही अच्चा एक्सपीरिएंस होता है, फिर चाहे सियोल की खूबसूरत गलियों में घूमना हो या फिर बुसान के समंदर किनारे की हवा यहां हर जगह अगल सा ही नजर आता है। (Photo: Canva)

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया गया है कि ये ट्रिप शायद उतनी महंगी नहीं जितनी आप सोचते हैं। (Photo: Canva)

ट्रैवल व्लॉगर इशिता नेगी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने सिर्फ 85,000 रुपये में दक्षिण कोरिया की 12 दिन की जर्नी की है।(Photo: Ishita Negi Instagram)

इस वीडियो में इशिता ने अपनी बजट ट्रिप की पूरी योजना और खर्च की डिटेल्स भी दिया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "क्या कभी सोचा था कोरिया ट्रिप इतनी सस्ती हो सकती है? यादें भी मिलीं और खर्च भी कम हुआ!इस रील में मैंने पूरी लागत शेयर की है। अगर आप भी कोरिया जाने का सपना देख रहे हैं!"(Photo: Canva)

इशिता नेगी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली से सियोल आने-जाने के लिए वियतनाम एयरलाइंस से सिर्फ 25,000 रुपये में फ्लाइट बुक की। कोरिया के अंदर ट्रैवल करने के लिए उन्होंने बुलेट ट्रेन और बस का इस्तेमाल किया, जिस पर करीब 10,000 रुपये खर्च हुए। (Photo: Canva)

ब्लागर ने रहने के लिए उन्होंने 11 रातों के लिए एक एयरबीएनबी बुक किया जिसमें अटैच्ड वॉशरूम था, जिसकी कुल कीमत 18,000 रुपये रही।(Photo: Canva)

वीडियो के मुताबिक, उन्होंने कोरिया में मेट्रो और बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर करीब 5,000 रुपये खर्च किए। इसके अलावा, तीन बार टैक्सी ली, जिसका कुल खर्च 2,000 रुपये आया। (Photo: Canva)

खाने-पीने पर उन्होंने लगभग 18,000 रुपये खर्च किए, जिसमें महंगे कोरियन बारबेक्यू से लेकर सस्ते स्टोर्स का खाना शामिल था। (Photo: Canva)

घूमने और मजेदार एक्टिविटीज पर उन्होंने करीब 5,000 रुपये खर्च किए, जिसमें बुसान स्काई कैप्सूल और एन सियोल टावर की एंट्री शामिल थी। इंटरनेट के लिए 10GB डेटा वाली ई-सिम 1,000 रुपये में ली।(Photo: Canva)

अगर आप भी साउथ कोरिया घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस हिसाब से प्लान कर आप बजट में साउथ कोरिया घूम सकते हैं।(Photo: Canva)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें