Cities attracting Most Repeat Travellers: डिजिटल ट्रैवल प्लेटफॉर्म अगोडा (Agoda) ने रिपीट विजिटर की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है। यह देश के ऐसे शहरों की रैंकिंग है, जहां सबसे अधिक यात्री बार-बार घूमने जाते हैं। इस साल 2025 की पहली छमाही की बुकिंग डेटा के मुताबिक सबसे अधिक लोग नई दिल्ली घूमकर ही वापस फिर घूमने लौटे हैं। इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर चेन्नई, तीसरे पर मुंबई, चौथे स्थान पर बेंगलुरू और पांचवे स्थान पर कोच्चि है। आंकड़ों के मुताबिक कई यात्रियों के लिए एक बार की यात्रा पर्याप्त नहीं होती। चाहे वह पसंदीदा जगहों को फिर से देखना हो, पहली यात्रा में छूट गए स्थानों को खोजना हो, या किसी शहर की जानी-पहचानी फीलिंग को दोबारा जीना; इन सभी वजहों से यात्री छह महीनों के भीतर दोबारा घूमने के लिए लौटते हैं।
Kochi की टॉप-5 में एंट्री से दिखा नया ट्रेंड
जिन जगहों पर दोबारा घूमने के लिए यात्री बार-बार लौट रहे हैं, उनके टॉप-5 में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े बिजनेस हब्स का होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। इसकी वजह ये है कि ये शहर बेहतरीन कनेक्टिविटी के चलते काम से जुड़ी यात्राओं के साथ-साथ छुट्टियों के लिए भी बेहतरीन हैं। दिल्ली से आगरा और हिमालय की तराई क्षेत्रों तक जा सकते हैं तो बंगलुरू से कुर्ग और चिकमंगलूर आसानी से पहुँचा जा सकता है जबकि चेन्नई महाबलीपुरम, पुडुचेरी और आस-पास के स्थानों के लिए गेटवे के रूप में काम करता है।
हालांकि पांचवे स्थान पर कोच्चि एक नए ट्रेंड को दिखाता है। पहले कोच्चि को सिर्फ केरल के बैकवाटर के एंट्री पॉइंट के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब यह अपने आप में एक मुख्य पर्यटन स्थल बन गया है। इसकी खूबियां आजादी के पहले की बिल्डिंग्स, कला के बेहतरीन नमूने और गहरी सांस्कृतिक विरासत हैं। Kochi-Muziris Biennale जैसे समारोह और ऐतिहासिक स्थानों पर बढ़ते बुटीक होटल्स के चलते कोच्चि जाने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है और वे बार-बार कोच्चि पहुंच रहे हैं। अगोडा के कंट्री डायरेक्टर (भारतीय उपमहाद्वीप और हिंद महासागर द्वीप) गौरव मलिक का कहना है कि कोच्चि और चेन्नई जैसे शहरों में बढ़ती दिलचस्पी यह दिखाती है कि अब यात्रियों का ध्यान उन स्थानों की ओर है जहाँ स्थानीय संस्कृति, अच्छी कनेक्टिविटी और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर का मेल हो।
एशिया में कौन-कौन सी जगह आई यात्रियों को पसंद?
अगोडा के मुताबिक भारत में सबसे अधिक नई दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु और कोच्चि बार-बार आए। अब पूरे एशिया की बात करें तो सबसे अधिक बार यात्रियों ने बैंकॉक, टोक्यो, सियोल, बाली और ओसाका का बार-बार सफर किया। ये सभी शहर अपनी सांस्कृतिक, खानपान और जीवनशैली से जुड़ी विविधताओं के कारण यात्रियों को बार-बार आने को लेकर आकर्षित कर रहे हैं।