साल 2025 ने आते ही दुनिया को ऐसी तबाही और डर से भर दिया है कि लोग इसे अब तक का सबसे मनहूस साल कहने लगे हैं। अभी आधा साल ही बीता है और इस दौरान कई बड़े हादसे और हमले हो चुके हैं। अहमदाबाद में हुआ एयर इंडिया का दर्दनाक हादसा, पहलगाम में आतंकी हमला और इजराइल-ईरान के बीच बढ़ती जंग जैसी स्थिति ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इन सब के बीच यूट्यूबर कुलदीप सिंहानिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि 2025 का कैलेंडर बिल्कुल 1941 जैसा है, तारीखों से लेकर हफ्ते के दिन तक सब कुछ समान