Get App

Psyche स्पेसक्राफ्ट ने 22 करोड़ मील दूर से भेजा दिया ऐसा संदेश कि खुशी से झूमे NASA के वैज्ञानिक

Psyche नासा का स्पेसक्राफ्ट है, जो ऐस्टरॉइड मिशन के तहत भेजा गया है। इसने हाल ही में 35 करोड़ किलोमीटर या 21.8 करोड़ मील दूर से अपना 65वां और अंतिम लेजर डाउनलिंक धरती को भेज दिया है। अब ये स्पेसक्राफ्ट केवल स्टैंडर्ड रेडियो कम्युनिकेशन पर काम करेगा। आइए समझते हैं इसके क्या मायने हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:11 AM
Psyche स्पेसक्राफ्ट ने 22 करोड़ मील दूर से भेजा दिया ऐसा संदेश कि खुशी से झूमे NASA के वैज्ञानिक
साइक स्पेसक्राफ्ट ने अपना अंतिम लेजर संदेश 21.8 करोड़ मील दूर से धरती पर भेजा।

NASA Psyche Mission: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एडटेरॉयड पर अध्ययन करने के लिए Psyche Mission को रवाना किया है। इसका मकसद 2029 तक अपने नाम वाले विशाल ऐस्टरॉइड तक पहुंचना है। हाल ही में इस साइक स्पेसक्राफ्ट ने अपना अंतिम लेजर संदेश 35 करोड़ किलोमीटर यानी 21.8 करोड़ मील दूर से धरती पर भेजा, जिसे सफलतापूर्वक रिसीव कर लिया गया। यह सिग्नल आने वाले समय में स्पेस कम्युनिकेशन तकनीक में अहम भूमिका निभाएगा। ये अपने आप में एक एतिहासिक रिकॉर्ड है और इस उपलब्धि पर नासा के वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे हैं। नासा के एक्टिंग एडमिनिस्ट्रेटर शॉन डफी ने कहा कि लेजर कम्युनिकेशन हमें मंगल पर हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग और वैल्यूएबल डेटा ट्रांसफर में मदद करेगा। एस्टेरॉएड अध्ययन के अपने मुख्य मिशन की ओर बढ़ने से पहले ये साइक की ओर से धरती पर भेजा गया आखिरी संदेश था।

49.4 करोड़ किलोमीटर दूर से भेज चुका है इंफ्रारेड लेजर बीम

इससे पहले साइक ने दिसंबर 2024 में 49.4 करोड़ किलोमीटर दूर से इंफ्रारेड लेजर बीम धरती पर भेजी थी, जिसने पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को चौंका दिया था। ये दूरी धरती और मंगल के बीच की औसत दूरे से गुना ज्यादा, जबकि चंद्रमा से दूरी से 1285 गुना अधिक थी।

DSOC ने अब तक भेजा 13.6 टेराबाइट डाटा

नासा का साइक स्पेसक्राफ्ट DSOC (Deep Space Optical Communications) टेस्ट के तहत भेजा गया है। इसने अब तक 13.6 टेराबाइट डेटा भेजकर साबित कर दिया है कि आने वाले समय में रेडियो नहीं लेजर ही स्पेस कम्युनिकेशन का भविष्य है। साइक द्वारा 49.4 करोड़ किमी से संदेश धरती पर भेजना डीएसओसी के लिए अब तक की सबसे बड़ी जीत थी।

218 मिलियन मील दूर से भेजा साइक ने आखिरी लेजर डाउनलिंक

नासा के साइक स्पेसक्राफ्ट ने एस्टेरॉएड मिशन पर आगे बढ़ने से पहले अपना 65वां और अंतिम लेजर डाउनलिंक धरती को भेजा। ये संदेश 35 करोड़ किलोमीटर (21.8 करोड़ मील) दूर से भेजा गया था। इसके बाद स्पेसक्राफ्ट केवल स्टैंडर्ड रेडियो कम्युनिकेशन पर काम करेगा। इसका लक्ष्य 2029 तक अपने नाम वाले विशाल ऐस्टरॉइड तक पहुंचना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें