NASA Psyche Mission: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एडटेरॉयड पर अध्ययन करने के लिए Psyche Mission को रवाना किया है। इसका मकसद 2029 तक अपने नाम वाले विशाल ऐस्टरॉइड तक पहुंचना है। हाल ही में इस साइक स्पेसक्राफ्ट ने अपना अंतिम लेजर संदेश 35 करोड़ किलोमीटर यानी 21.8 करोड़ मील दूर से धरती पर भेजा, जिसे सफलतापूर्वक रिसीव कर लिया गया। यह सिग्नल आने वाले समय में स्पेस कम्युनिकेशन तकनीक में अहम भूमिका निभाएगा। ये अपने आप में एक एतिहासिक रिकॉर्ड है और इस उपलब्धि पर नासा के वैज्ञानिक खुशी से झूम उठे हैं। नासा के एक्टिंग एडमिनिस्ट्रेटर शॉन डफी ने कहा कि लेजर कम्युनिकेशन हमें मंगल पर हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग और वैल्यूएबल डेटा ट्रांसफर में मदद करेगा। एस्टेरॉएड अध्ययन के अपने मुख्य मिशन की ओर बढ़ने से पहले ये साइक की ओर से धरती पर भेजा गया आखिरी संदेश था।