Ajab Prem ki Gajab Kahani: प्यार को लेकर लोगों की अपनी सोच और मान्यता है। कोई पहली नजर के प्यार पर भरोसा करता है, तो किसी के लिए उम्र का कोई बंधन नहीं है। बात आपको फिल्मी लग सकती है, लेकिन ये सच है और इसे साबित करने के लिए समय-समय पर हमारे सामने खबरें आती रहती हैं। जैसी ये जापान से आई लव स्टोरी है, जिसमें उम्र का फासला दो, चार या 10 साल का नहीं पूरे 60 साल का है। हैरान न हों, ये कहानी फिलहाल सोशल मीडिया में तहलका मचा रही है। इस खबर को सबसे पहले चीन के अखबार साउथ चाहना मॉर्निंग पोस्ट ने छापा है।