बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर प्यार के रंग में रंग गया है। सोशल मीडिया के मशहूर कपल और कंटेस्टेंट आवेज दरबार ने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर को शो के दौरान रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। यह पल न केवल घरवालों बल्कि दर्शकों के लिए भी बेहद खास और दिल छू लेने वाला रहा। आठ साल के प्यार और तकरार के बाद इस प्यार की नई शुरुआत बिग बॉस के मंच पर हुई है।