Get App

धरती पर आएंगे एलियन, हर जगह होगा AI का कब्जा! 2026 के लिए बाबा वेंगा की ये 'भविष्यवाणी' हैं बेहद ही डरावनी

2025 के लिए, वेंगा ने कथित तौर पर विनाशकारी आपदाओं और बड़े स्तर जनहानि की चेतावनी दी है। अब, 2026 के लिए भी उनकी कई हैरान कर देने वालीं भविष्यवाणियां सामने आने लगी हैं, और वे और भी ज्यादा डरावनी लगती हैं। आइए इस बात पर करीब से नजर डालते हैं कि आने वाले साल के लिए उन्होंने क्या पूर्वानुमान लगाया है और क्यों इससे कई लोग असहज महसूस कर रहे हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 05, 2025 पर 1:31 PM
धरती पर आएंगे एलियन, हर जगह होगा AI का कब्जा! 2026 के लिए बाबा वेंगा की ये 'भविष्यवाणी' हैं बेहद ही डरावनी
2026 के लिए बाबा वेंगा की ये 'भविष्यवाणी' हैं बेहद ही डरावनी (PHOTO-AI)

लोग हमेशा से इस बात को लेकर उत्सुक रहते हैं कि आने वाले समय यानी भविष्य में क्या होगा। इतिहास में कई ऐसी बड़ी शख्सियत हुई हैं, जिन्हें उनकी अद्भुत और सटीक भविष्यवाणियों के लिए पहचाना गया है। इस एक भी में ऐसा ही एक प्रसिद्ध नाम है- बाबा वेंगा, जिन्हें अक्सर बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता है। दुनिया की कई बड़ी घटनाओं के बारे में उनकी कथित भविष्यवाणियों ने लोगों के मन में रुचि पैदा की और कई बार इन्हें लेकर विवाद भी हुआ है।

2025 के लिए, वेंगा ने कथित तौर पर विनाशकारी आपदाओं और बड़े स्तर जनहानि की चेतावनी दी है। अब, 2026 के लिए भी उनकी कई हैरान कर देने वालीं भविष्यवाणियां सामने आने लगी हैं, और वे और भी ज्यादा डरावनी लगती हैं। आइए इस बात पर करीब से नजर डालते हैं कि आने वाले साल के लिए उन्होंने क्या पूर्वानुमान लगाया है और क्यों इससे कई लोग असहज महसूस कर रहे हैं।

वैश्विक आपदा

2026 के लिए, बाबा वेंगा ने शक्तिशाली भूकंपों, ज्वालामुखी विस्फोटों और बड़े ही खराब मौसम की भविष्यवाणी की है, जो लोगों और ग्रह दोनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनके अनुसार, पृथ्वी का लगभग 7 से 8% भूभाग इन घटनाओं से प्रभावित हो सकता है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि इसकी शुरुआत कैसे होगी, लेकिन कई लोगों का मानना है कि इसके शुरुआती संकेत अभी से दिखाई देने लगे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें