भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मंगेतर सानिया का उनके अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूट कर रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 28 साल के सिद्धार्थ यादव की बुधवार रात ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान तकनीकी खराबी के कारण गुजरात के जामनगर के नजदीक जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश हो जाने से जान चली गई।