Get App

VIDEO: 'बेबी तू मुझे लेने नहीं आया' IAF पायलट के अंतिम संस्कार में मंगेतर का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, दिल दहला देंगे ये शब्द

इस त्रासदी से मात्र 10 दिन पहले 23 मार्च को उनकी सगाई सानिया से हुई थी और 2 नवंबर को उनकी शादी तय थी। यादव 31 मार्च को रेवाड़ी में अपने परिवार से मिलने के बाद हाल ही में ड्यूटी पर लौटे थे। वायरल वीडियो में सानिया ताबूत के पास खड़ी होकर बेसुध होकर रोती हुई और बार-बार विनती करती हुई दिखाई दे रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 06, 2025 पर 10:42 PM
VIDEO: 'बेबी तू मुझे लेने नहीं आया' IAF पायलट के अंतिम संस्कार में मंगेतर का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, दिल दहला देंगे ये शब्द
VIDEO: 'बेबी तू मुझे लेने नहीं आया' IAF पायलट के अंतिम संस्कार में मंगेतर का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, दिल दहला देंगे ये शब्द

भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मंगेतर सानिया का उनके अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूट कर रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 28 साल के सिद्धार्थ यादव की बुधवार रात ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान तकनीकी खराबी के कारण गुजरात के जामनगर के नजदीक जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश हो जाने से जान चली गई।

इस त्रासदी से मात्र 10 दिन पहले 23 मार्च को उनकी सगाई सानिया से हुई थी और 2 नवंबर को उनकी शादी तय थी। यादव 31 मार्च को रेवाड़ी में अपने परिवार से मिलने के बाद हाल ही में ड्यूटी पर लौटे थे।

वायरल वीडियो में सानिया ताबूत के पास खड़ी होकर बेसुध होकर रोती हुई और बार-बार विनती करती हुई दिखाई दे रही है, "मुझे उसका चेहरा दिखाओ... मुझे उसका चेहरा एक बार और देखने दो।" रोते हुए उन्होंने कहा, "बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तूने वादा किया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें