Bengaluru Road Rage: पिछले दिनों कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर हुए कथित हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। बेंगलुरु रोड रेज मामले में गिरफ्तार किए गए कॉल सेंटर कर्मचारी की शिकायत पर 40 वर्षीय वायुसेना अधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले अधिकारी की शिकायत पर कॉल सेंटर कर्मी को गिरफ्तार किया गया था। इसके जवाब में उसने अधिकारी के खिलाफ यह FIR दर्ज कराई है। अधिकारी पर यह कार्रवाई मामले में नया वीडियो सामने आने के बाद की गई है।