Get App

Snake News: चुपचाप आता है मौत का ये फरिश्ता, करैत से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

Snake News: राजस्थान का भीलवाड़ा केवल टेक्सटाइल के लिए नहीं, बल्कि जहरीले सांपों का गढ़ भी है। यहां रसल वाइपर और करैत जैसे जानलेवा सांप आम हैं, जो पल में जान जोखिम में डाल सकते हैं। ऐसे में अगर सांप काट ले, तो सही प्राथमिक इलाज जानना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए जानें जरूरी कदम

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 12:20 PM
Snake News: चुपचाप आता है मौत का ये फरिश्ता, करैत से बचने के लिए तुरंत करें ये काम
Snake News: धामण सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसकी मांसपेशियां इतनी मजबूत होती हैं कि ये दूसरे सांपों को भी पछाड़ देता है।

राजस्थान का भीलवाड़ा जिला देशभर में अपने कपड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है, लेकिन ये इलाका सिर्फ टेक्सटाइल तक सीमित नहीं है। यहां की धरती कई खतरनाक और जहरीली सांपों की प्रजातियों का भी घर है, जो इसे वन्यजीव प्रेमियों और रिसर्चर्स के लिए भी खास बनाता है। भीलवाड़ा के जंगलों और ग्रामीण इलाकों में करैत, रसल वाइपर, कोबरा, धामण और सा स्केल जैसे सांप पाए जाते हैं, जिन्हें भारत के सबसे जहरीले और आक्रामक सांपों में गिना जाता है। इनमें से कई इतने घातक होते हैं कि एक डंस में ही जान पर बन आती है।

खेतों में काम करने वाले किसान और ग्रामीण इन सांपों के खतरे से रोज दो-चार होते हैं। यहां के सांप न सिर्फ जंगलों में, बल्कि कभी-कभी रिहायशी इलाकों में भी दिखाई दे जाते हैं। तो आइए जानते हैं भीलवाड़ा में पाए जाने वाले इन खतरनाक सांपों की खासियत।

  • कोबरा
  • राजस्थान में नाग के नाम से मशहूर कोबरा सांप बेहद जहरीला होता है। इसके ज़हर में सिनौप्टिक न्यूरोटॉक्सिन और कार्डियोटॉक्सिन जैसे खतरनाक तत्व होते हैं, जो इंसान के न्यूरो सिस्टम को कुछ ही मिनटों में बंद कर देते हैं। इसका डंस लकवा मार सकता है, आंखों की रोशनी तक छिन सकती है। इसकी लंबाई लगभग डेढ़ मीटर तक होती है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें