राजस्थान का भीलवाड़ा जिला देशभर में अपने कपड़ा उद्योग के लिए जाना जाता है, लेकिन ये इलाका सिर्फ टेक्सटाइल तक सीमित नहीं है। यहां की धरती कई खतरनाक और जहरीली सांपों की प्रजातियों का भी घर है, जो इसे वन्यजीव प्रेमियों और रिसर्चर्स के लिए भी खास बनाता है। भीलवाड़ा के जंगलों और ग्रामीण इलाकों में करैत, रसल वाइपर, कोबरा, धामण और सा स्केल जैसे सांप पाए जाते हैं, जिन्हें भारत के सबसे जहरीले और आक्रामक सांपों में गिना जाता है। इनमें से कई इतने घातक होते हैं कि एक डंस में ही जान पर बन आती है।