आज के समय में जन्मदिन मनाना बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए खास बन चुका है। इस अवसर पर केक काटना, मोमबत्तियां जलाना और परिवार और दोस्तों के साथ खुशियाँ बाँटना अब एक आम परंपरा बन गई है। हालांकि, क्या आपने कभी सोचा है कि ये परंपरा कब शुरू हुई थी और किसने सबसे पहले जन्मदिन मनाया था? इतिहास और पुरातत्व से जुड़े रिकॉर्ड बताते हैं कि जन्मदिन मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसके पीछे धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कारण भी हैं।