चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही फलों और उपवास में उपयोग होने वाली सामग्रियों की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जहां सेब पहले 160-200 रुपये प्रति किलो था, अब ये 200-250 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, केला जो पहले 40 रुपये दर्जन मिलता था, अब 60-80 रुपये दर्जन बिक रहा है। नारियल की कीमत 70 रुपये हो गई है, जबकि कुट्टू और सिंघाड़े के आटे के दाम भी बढ़ गए हैं। त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की मांग हमेशा बढ़ती है, जिससे हर साल कीमतों में इजाफा होता है, लेकिन इस बार महंगाई की मार कुछ ज्यादा ही दिख रही है।
