Coffee Rave: हर पार्टी अब सूरज ढलने के बाद ही शुरू हो, ये ज़रूरी नहीं। अब कुछ पार्टियाँ सुबह-सुबह शुरू होती हैं, जब खिड़की से धूप अंदर आ रही होती है, कॉफ़ी मशीन की हल्की-सी आवाज सुनाई देती है और बैकग्राउंड में ऐसा म्यूजिक बजता है जो दिल की धड़कनें तेज कर देता है। यह कोई जिम का वार्म-अप नहीं है , ये है कॉफी रेव। कॉफी रेव एक नया ट्रेंड बन चुका है, जो खासतौर पर भारत के शहरों में रहने वाले युवाओं को बहुत पसंद आ रहा है। अगर आपने सोशल मीडिया पर किसी कैफ़े में डीजे की रील देखी है, जहां लोग नाच रहे हैं और उनके हाथ में फ़्लैट व्हाइट कॉफ़ी है तो समझ लीजिए, आपने कॉफी रेव देख लिया है।