India Coronavirus Cases: भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हांगकांग में तो पिछले 10 हफ्तों में कोविड मामलों में 30 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। थाईलैंड में भी हाल ही में छुट्टियों के बाद कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं। इस साल अब तक 71,067 केस और 19 मौतें रिपोर्ट की जा चुकी हैं। भारत की बात करें तो अपने यहां वर्तमान में 257 एक्टिव कोरोना वायरस के मामले हैं। इनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं।