Get App

Coronavirus Cases: क्या कोरोना वायरस अब परमानेंट रहेगा? भारत समेत इन देशों में तेजी से बढ़ रहा Covid-19 संक्रमण, जानें सभी सवालों के जवाब

India Coronavirus Cases: कई एशियाई देशों में कोविड के मामलों में उछाल की खबरों के बीच भारत के शीर्ष महामारी विज्ञानी डॉ. रमन गंगाखेडकर ने कहा है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने या मौतों में वृद्धि के सबूत नहीं मिलते, तब तक लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट के कारण हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2025 पर 11:55 AM
Coronavirus Cases: क्या कोरोना वायरस अब परमानेंट रहेगा? भारत समेत इन देशों में तेजी से बढ़ रहा Covid-19 संक्रमण, जानें सभी सवालों के जवाब
India Coronavirus Cases: दुनिया भर में इस साल अब तक 71,067 केस और 19 मौतें रिपोर्ट की जा चुकी हैं

India Coronavirus Cases: भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड जैसे एशियाई देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हांगकांग में तो पिछले 10 हफ्तों में कोविड मामलों में 30 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। थाईलैंड में भी हाल ही में छुट्टियों के बाद कोरोना केस तेजी से बढ़े हैं। इस साल अब तक 71,067 केस और 19 मौतें रिपोर्ट की जा चुकी हैं। भारत की बात करें तो अपने यहां वर्तमान में 257 एक्टिव कोरोना वायरस के मामले हैं। इनमें केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सबसे आगे हैं।

केरल में 12 मई से अब तक सबसे ज्यादा 69 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (44) और तमिलनाडु (34) का नंबर है। नए संक्रमण की रिपोर्ट करने वाले अन्य राज्यों में कर्नाटक (8), गुजरात (6), दिल्ली (3) और हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक मामला शामिल है। इस बीच, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) अस्पताल में हाल ही में कोविड से जुड़ी दो मौतें हुई हैं। हालांकि डॉक्टरों ने कोरोना से उनकी मौत के दावों को खारिज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

वैज्ञानिकों ने क्या कहा?

कई एशियाई देशों में कोविड के मामलों में उछाल की खबरों के बीच भारत के शीर्ष महामारी वैज्ञानिक डॉ. रमन गंगाखेडकर ने कहा है कि जब तक अस्पताल में भर्ती होने या मौतों में वृद्धि के सबूत नहीं मिलते, तब तक लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल LF.7 और NB.1.8 वेरिएंट के कारण हुआ है। ये दोनों दो-तिहाई से अधिक मामले के लिए जिम्मेदार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें