Get App

COVID-19 Cases In India: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर सरकार अलर्ट! आज देशभर में होगा मॉक ड्रिल, एक्टिव केस बढ़कर 4,866 हुए

COVID-19 Cases In India: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से गुरुवार (5 जून) सुबह जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 564 नए मामले सामने आने के साथ भारत में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है। इसी अवधि में कम से कम 7 मौतें हुई हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 10:22 AM
COVID-19 Cases In India: कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर सरकार अलर्ट! आज देशभर में होगा मॉक ड्रिल, एक्टिव केस बढ़कर 4,866 हुए
COVID-19 Cases In India: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 564 नए मामले और 7 मौतें दर्ज हुई हैं

COVID-19 Cases In India: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,800 से अधिक हो गई है। इसमें केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 564 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई है। इस दौरान संक्रमण से सात मरीजों की मौत की सूचना है। इस साल जनवरी के बाद से देश में कोविड-19 से अब तक 51 लोगों के मरने की सूचना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे में कर्नाटक और दिल्ली में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि महाराष्ट्र में तीन मरीजों के मरने की सूचना है। मृतकों में से एक पांच महीने का एक बच्चा भी शामिल है, जिसे सांस संबंधी समस्या थी। देश में 22 मई को एक्टिव मरीजों की संख्या 257 थी और 31 मई तक यह संख्या बढ़कर 3,395 हो गई। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,866 हो गई।

24 घंटे के दौरान केरल में सबसे अधिक 114 केस सामने आए। इसके बाद कर्नाटक 112 और पश्चिम बंगाल 106 केस के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। वर्तमान में केरल में 1,487 एक्टिव मरीज हैं जो देश में सबसे अधिक है। इसके बाद महाराष्ट्र में 526, गुजरात में 508 और दिल्ली में 562 एक्टिव मरीज हैं।

आज होगा मॉक-ड्रिल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें