Covid-19 cases in India: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण में उछाल जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 7,000 के आंकड़े को पार कर गई है। गुजरात, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तो में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में 22 मई को सिर्फ 257 मामले थे जो 12 जून को 7,000 से ज्यादा हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 306 नए केस के साथ देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या गुरुवार (12 जून) सुबह 7,121 पहुंच गई।