Get App

Delhi Murder: पहले ली सुपारी, फिर प्रेमी बनकर किया प्रपोज, लड़की ने ठुकराया तो कर दी हत्या! फिल्मी कहानी से कम नहीं दिल्ली का सायरा हत्याकांड

पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और एक संदिग्ध की पहचान की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिजवान ने पुलिस को बताया कि वह सायरा से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया और उसे दूर रहने को कहा। इस बात से परेशान होकर उसने सायरा को गोली मार दी, लेकिन असली कहानी तो आगे खुली

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 12:37 PM
Delhi Murder: पहले ली सुपारी, फिर प्रेमी बनकर किया प्रपोज, लड़की ने ठुकराया तो कर दी हत्या! फिल्मी कहानी से कम नहीं दिल्ली का सायरा हत्याकांड
Delhi Murder: पहले ली सुपारी, फिर प्रेमी बनकर किया प्रपोज, लड़की ने ठुकराया तो कर दी हत्या! फिल्मी कहानी से कम नहीं दिल्ली का सायरा हत्याकांड

दिल्ली के GTB एन्क्लेव में 20 साल की लड़की की हत्या का मामला एक सनसनीखेज हत्याकांड निकला। पहले ऐसा लग रहा था कि प्यार का प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सायरा परवीन की 14 अप्रैल को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह खाना खाने के बाद बाहर घूम रही थी। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी, परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तब उसका खून से लथपथ शव सड़क पर मिला, जिस पर दो गोलियां लगी थीं।

पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और एक संदिग्ध की पहचान की। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रिजवान ने पुलिस को बताया कि वह सायरा से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने उसका प्रपोजल ठुकरा दिया और उसे दूर रहने को कहा।

इस बात से परेशान होकर उसने सायरा को गोली मार दी। पहली नजर में तो यह लग रहा था कि प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज प्रेमी ने लड़की हत्या की है, लेकिन आगे की पूछताछ में एक और अपराध से जुड़ी डरावनी योजना का खुलासा हुआ।

करीब चार महीने पहले पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में कुछ लोग सायरा को परेशान कर रहे थे। तभी सड़क पर चल रहे राहुल नाम के एक शख्स ने यह देखा और मदद के लिए दौड़ा। राहुल और सायरा को परेशान करने वालों के बीच कहासुनी हो गई। यह झड़प मारपीट में बदल गई और राहुल की हत्या कर दी गई। इसके बाद हुई जांच में सायरा को हत्या के मामले में मुख्य गवाह बनाया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें