दिल्ली के GTB एन्क्लेव में 20 साल की लड़की की हत्या का मामला एक सनसनीखेज हत्याकांड निकला। पहले ऐसा लग रहा था कि प्यार का प्रपोजल ठुकराए जाने से नाराज प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सायरा परवीन की 14 अप्रैल को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह खाना खाने के बाद बाहर घूम रही थी। जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी, परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तब उसका खून से लथपथ शव सड़क पर मिला, जिस पर दो गोलियां लगी थीं।