भारतीय मौसम विभाग ने आज दिल्ली-NCR में अगले दो घंटों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। IMD के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र - पंजाब और हरियाणा में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में भी ऐसा ही हो सकता है।"
उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि सहित ऑरेंज अलर्ट है। खासतौर से दिल्ली में, आज गरज के साथ बारिश, तेज हवाएं और हल्की बारिश की संभावना है और कल हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है... कल और परसों पश्चिमी राजस्थान में कुछ जगहों पर लू चल सकती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ गया है, जो ओडिशा, बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हिस्सों, पूर्वोत्तर राज्यों को कवर कर रहा है।"
मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिलेगी। IMD ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मई का महीना दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश का महीना रहा है, जिससे यह 1901 के बाद सबसे ज्यादा बारिश वाला मई बन गया है। हाल के दिनों में भारी बारिश और तूफान के कारण शहर में जलभराव और यातायात बाधित हुआ है, लेकिन इससे गर्मी से राहत भी मिली है।
UP में अगले तीन दिन गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी
वहीं उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से तीन दिन तक गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया और बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना जताई, जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
विभाग ने बृहस्पतिवार को 60 जिलों, खासकर राज्य के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की तथा तेज हवा, गरज, बिजली चमकने और बूंदाबांदी का अनुमान जताया।
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार तड़के हल्की बारिश और कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। बिजनौर जिले में सबसे ज्यादा आठ mm बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।
विभाग ने 60 से ज्यादा जिलों में गरज के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व बिजली चमकने का पूर्वानुमान जताया है।