दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लकड़ी की मेज़ पर खड़ी होकर दीवारों पर गाय के गोबर का लेप करती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. प्रत्यूष वत्सला क्लासरूम की दीवारों पर गाय के गोबर का लेप लगा रही हैं। करीब 35 सेकंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। इस वीडियो को खुद प्रिंसिपल ने कॉलेज के शिक्षकों के ग्रुप में शेयर किया है।