गर्मियों और बरसात के मौसम में अगर सबसे ज़्यादा कोई चीज घर की शांति में खलल डालती है, तो वो हैं मच्छर और मक्खियां। ये न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि बीमारियों की सौगात भी लाते हैं। कीटनाशक दवाएं और इलेक्ट्रिक रिपेलेंट भले ही काम करते हों, लेकिन इनसे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक अनोखा देसी जुगाड़ इन दिनों खूब वायरल हो रहा है – पानी भरी प्लास्टिक थैली! जी हां, ये साधारण सी दिखने वाली थैली दरअसल एक शानदार कीट भगाने वाली तकनीक बन चुकी है। लोग इसे अपने खिड़कियों और दरवाजों पर लटका रहे हैं और इसका असर देख कर खुद हैरान हैं।
