जून का महीना अब अपने मध्य पड़ाव पर पहुंच चुका है और अगले कुछ दिनों में मानसून देश के कई हिस्सों में दस्तक देने को तैयार है। बारिश भले ही तपती गर्मी से राहत देती हो, लेकिन इसके साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है। खासतौर पर गांव से लेकर शहर तक, घरों में जहरीले सांपों का घुस आना इस मौसम की बड़ी मुश्किल बन जाता है। जब लगातार बारिश से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, तो ये सुरक्षित जगह की तलाश में घरों और बस्तियों की तरफ निकल पड़ते हैं। ऐसे में ग्राउंड फ्लोर या पहली मंजिल पर रहने वालों के लिए खतरा और बढ़ जाता है।