Get App

Snake News: मानसून में सांपों की नहीं चलेगी दादागिरी! लोग अपना रहे हैं ये देसी तरीका

Natural Tips To Get Rid Of Snake: बरसात के मौसम में जहरीले सांपों के घर में घुसने का खतरा बढ़ जाता है, जिससे परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि सांपों को घर से दूर रखा जाए। इसके लिए एक खास पौधा लगाया जा सकता है, जिससे सांप आसपास भी नहीं फटकते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 11:25 AM
Snake News: मानसून में सांपों की नहीं चलेगी दादागिरी! लोग अपना रहे हैं ये देसी तरीका
Natural Tips To Get Rid Of Snake: गर्मियों में स्नेक प्लांट को सुबह-शाम पानी दें.

जून का महीना अब अपने मध्य पड़ाव पर पहुंच चुका है और अगले कुछ दिनों में मानसून देश के कई हिस्सों में दस्तक देने को तैयार है। बारिश भले ही तपती गर्मी से राहत देती हो, लेकिन इसके साथ कई परेशानियां भी लेकर आती है। खासतौर पर गांव से लेकर शहर तक, घरों में जहरीले सांपों का घुस आना इस मौसम की बड़ी मुश्किल बन जाता है। जब लगातार बारिश से सांपों के बिलों में पानी भर जाता है, तो ये सुरक्षित जगह की तलाश में घरों और बस्तियों की तरफ निकल पड़ते हैं। ऐसे में ग्राउंड फ्लोर या पहली मंजिल पर रहने वालों के लिए खतरा और बढ़ जाता है।

पार्क, नदी-नाले या तालाब के आसपास के इलाकों में ये खतरा कई गुना ज्यादा होता है। इसलिए जरूरी है कि मानसून शुरू होने से पहले ही लोग सतर्क हो जाएं और ऐसे आसान घरेलू उपाय अपनाएं जिनसे सांपों को घर से दूर रखा जा सके।

नदी-तालाब और पार्क के पास रहने वालों के लिए खतरा ज्यादा

अगर आपका घर नदी, नाले, तालाब या किसी पार्क के पास है तो आपको और भी सतर्क रहने की जरूरत है। अक्सर बारिश के मौसम में सांप झाड़ियों या जंगलों से निकलकर इंसानी बस्तियों की तरफ बढ़ जाते हैं। कई बार ये घर के अंदर घुसकर बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें