Get App

Elon Musk बनेंगे दुनिया के पहले ट्रिलेनियर? Tesla ने रखी है ये शर्त

Elon Musk as World's First Trillionaire: पिछले साल जब दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के कारों की बिक्री गिरी और मुनाफा फिसला तो एलॉन मस्क के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि अब ऐसा समय है कि टेस्ला ने एलॉन मस्क को दुनिया का सबसे पहला ट्रिलेनियर बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि उसके लिए मस्क को ये काम करने होंगे

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 06, 2025 पर 8:32 AM
Elon Musk बनेंगे दुनिया के पहले ट्रिलेनियर? Tesla ने रखी है ये शर्त
Elon Musk Package: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) दुनिया के पहले ट्रिलेनियर बनने की कगार पर हैं।

Elon Musk Package: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) दुनिया के पहले ट्रिलेनियर बनने की कगार पर हैं। ट्रिलेनियनर का मतलब $1 लाख करोड़ या इससे अधिक की दौलत के मालिक। एलॉन मस्क यह उपलब्धि टेस्ला के बोर्ड के प्रस्तावित पे और परफॉरमेंस पैकेज की बदौलत छू सकते हैं। अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के पास फाइलिंग के मुताबिक अगर एलॉन मस्क के नेतृत्व में कंपनी जरूरी माइलस्टोन को छूटी है तो एलॉन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलेयनर बन सकते हैं। अभी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक वह $386 बिलियन यानी $38.6 हजार करोड़ की दौलत के मालिक हैं।

किस शर्त पर बनेंगे Elon Musk दुनिया के पहले ट्रिलेनियर?

एलॉन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलेनियर बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें एक एवरेस्ट-सा माइलस्टोन भी छूना है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अगर वह टेस्ला को रॉकेट की स्पीड से ऊपर ले जाते हैं और इसका मार्केट वैल्यूएशन $8.5 ट्रिलियन पहुंचा देते हैं तो उन्हें कंपनी के मौजूदा शेयरों के 12% के बराबर शेयर मिल सकते हैं। अभी कंपनी की मार्केट वैल्यूएशन करीब $1 ट्रिलियन है यानी कि 8 गुना से अधिक इसकी ग्रोथ पर एलॉन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलेनियर बन सकते हैं। अभी दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनी एनवीडिया (Nvidia) है जिसकी वैल्यू करीब $4 ट्रिलियन है।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक सीईओ के लिए इस साल के परफॉरमेंस के लिए शुरुआती फेयर वैल्यू अभी $87.75 बिलियन है लेकिन अगर एलॉन मस्क परफॉरमेंस के सभी टारगेट हासिल कर लेते हैं और रेस्ट्रिक्टेड शेयरों को हासिल कर लेते हैं तो यह करीब $1 ट्रिलियन यानी $1000 बिलियन तक पहुंच सकता है। कंपनी के वैल्यूएशन को बढ़ाने के अलावा दुनिया का पहला ट्रिलेनियर बनने के लिए मस्क को प्रोडक्ट्स को लेकर भी कुछ लक्ष्य हासिल करने होंगे जैसे कि 2 करोड़ टेस्ला गाड़ियों की डिलीवरी और दस लाख रोबोटैक्सियों का कॉमर्शियल ऑपरेशन।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें