Elon Musk Package: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक वेईकल (EV) बनाने वाली दिग्गज कंपनी टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) दुनिया के पहले ट्रिलेनियर बनने की कगार पर हैं। ट्रिलेनियनर का मतलब $1 लाख करोड़ या इससे अधिक की दौलत के मालिक। एलॉन मस्क यह उपलब्धि टेस्ला के बोर्ड के प्रस्तावित पे और परफॉरमेंस पैकेज की बदौलत छू सकते हैं। अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के पास फाइलिंग के मुताबिक अगर एलॉन मस्क के नेतृत्व में कंपनी जरूरी माइलस्टोन को छूटी है तो एलॉन मस्क दुनिया के पहले ट्रिलेयनर बन सकते हैं। अभी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक वह $386 बिलियन यानी $38.6 हजार करोड़ की दौलत के मालिक हैं।