Father's Day 2025: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे रविवार, 15 जून को मनाया जाएगा। हर साल फादर्स डे की तारिख बदलती रहती है, क्योंकि यह किसी तय तारीख पर नहीं बल्कि जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को खास तौर पर इसलिए चुना गया था ताकि मदर्स डे की तरह ही फादर्स के लिए भी एक खास दिन हो। फादर्स डे उन सभी पुरुषों के सम्मान में होता है जो किसी न किसी रूप में पिता की जिम्मेदारी निभाते हैं। फादर्स डे ऐसा दिन होता है जब हम अपने पिता की उस खामोश मौजूदगी को महसूस करते हैं, जो हमारे साथ हर मोड़ पर हमारी परछाईं बनकर साथ चलती है।