Get App

Father's Day 2025: फादर्स डे की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप, ऐसे हुई थी शुरुआत

Father's Day 2025: इस साल फादर्स डे रविवार, 15 जून को मनाया जाएगा। फादर्स डे मनाने की शुरुआत 1910 अमेरिका के वॉशिंगटन से हुई थी। जब वाशिंगटन की सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मनाने की पहल की, जिन्होंने मां के गुजर जाने के बाद अकेले ही छह बच्चों की परवरिश की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 8:22 PM
Father's Day 2025: फादर्स डे की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप, ऐसे हुई थी शुरुआत
Father's Day 2025: कब मनाया गया था पहला फादर्स डे (Photo Credit: Canva)

Father's Day 2025: हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। इस साल फादर्स डे रविवार, 15 जून को मनाया जाएगा। हर साल फादर्स डे की तारिख बदलती रहती है, क्योंकि यह किसी तय तारीख पर नहीं बल्कि जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को खास तौर पर इसलिए चुना गया था ताकि मदर्स डे की तरह ही फादर्स के लिए भी एक खास दिन हो। फादर्स डे उन सभी पुरुषों के सम्मान में होता है जो किसी न किसी रूप में पिता की जिम्मेदारी निभाते हैं। फादर्स डे ऐसा दिन होता है जब हम अपने पिता की उस खामोश मौजूदगी को महसूस करते हैं, जो हमारे साथ हर मोड़ पर हमारी परछाईं बनकर साथ चलती है।

उनका प्यार और समर्थन भले ही दिखता कम है, लेकिन होता बहुत गहरा है। आइए इस खास मौके पर जानते हैं फादर्स डे मनाने के पीछे की दिलचस्प कहानी के बारे में।

पहला फादर्स डे कब मनाया गया

फादर्स डे मनाने की शुरुआत 1910 अमेरिका के वॉशिंगटन से हुई थी। जब वाशिंगटन की सोनोरा स्मार्ट डोड ने अपने पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे मनाने की पहल की, जिन्होंने मां के गुजर जाने के बाद अकेले ही छह बच्चों की परवरिश की थी। सोनोरा को लगा कि जैसे मां के लिए मदर्स डे होता है, वैसे ही पिता के लिए भी एक दिन होना चाहिए। इसलिए उन्होंने मदर्स डे की तरह फादर्स डे मनाने की पहल की। पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया। यह दिन उपहारों से ज्यादा, पिता के त्याग और प्यार को दिल से सराहने का मौका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें