Get App

Bidi story: बीड़ी ने कैसे बनाई भारत में अपनी पहचान, जानें पूरा सच

Bidi story: भारत में हर कोई बीड़ी को जानता है, लेकिन इसके इतिहास और रहस्यों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। क्या आप जानते हैं कि 1600 के दशक से यह धूम्रपान का साधन लोगों की जिंदगी और आजीविका का हिस्सा रहा है? इसके पीछे कई छुपे हुए राज हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2025 पर 10:14 AM
Bidi story: बीड़ी ने कैसे बनाई भारत में अपनी पहचान, जानें पूरा सच
Bidi story: 1920 के स्वदेशी आंदोलन के दौरान शिक्षित वर्ग ने सिगरेट छोड़कर बीड़ी अपनाई।

ब्रिटिश शासन और द्वितीय विश्व युद्ध तक बीड़ी उद्योग ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ बनाई। 1899 के गुजरात सूखे ने कई परिवारों को बीड़ी बनाने की ओर मोड़ा, जिससे यह केवल रोजगार का साधन नहीं, बल्कि जीवन जीने की राह बन गई। रेलवे के आने से तंबाकू और बीड़ी आसानी से गांव-शहर तक पहुंचने लगी। बीड़ी ने जाति, धर्म और समाज की परवाह किए बिना हर किसी को धूम्रपान का साधन दिया। यही नहीं, इस छोटे उद्योग ने ग्रामीण अर्थव्यवस्थाओं में जान डाल दी और घर-घर रोजगार पहुंचाया। बीड़ी सिर्फ धुआं नहीं, बल्कि मेहनत, इतिहास और आम जनता की कहानी भी बन गई

महात्मा गांधी और स्वदेशी आंदोलन

1920 के स्वदेशी आंदोलन के दौरान शिक्षित वर्ग ने सिगरेट छोड़कर बीड़ी अपनाई। इससे बीड़ी का दायरा ग्रामीण और निम्न-मध्यम वर्ग से भारतीय अभिजात वर्ग तक फैल गया। स्वतंत्रता संग्राम के समय बीड़ी उद्योग ने समाज के हर वर्ग में अपनी पकड़ बनाई।

बीड़ी की वैश्विक पकड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें