सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारी एक ग्राहक की बेरहमी से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की बताई जा रही है, जहां एक युवक ने पेट्रोल कम देने की शिकायत की थी। शिकायत करना उस युवक को इतना भारी पड़ गया कि वहां मौजूद 2-3 कर्मचारी लाठी-डंडे लेकर उस पर टूट पड़े। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्राहक जैसे ही विरोध करता है, कर्मचारी उसे घेरकर पीटना शुरू कर देते हैं। युवक बचने की कोशिश करता है, लेकिन उसे चारों तरफ से पीटा जाता है।