Get App

पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटा, फिर आशिक के साथ बाइक पर बीच में रख कर ले गई शव! यूट्यूबर पत्नी ने ऐसे रची पूरी हत्या की साजिश

पुलिस के अनुसार, पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। 25 मार्च को प्रवीण शाम को घर लौटा और कथित तौर पर उसने रवीना और सुरेश को अंतरंग स्थिति में देख लिया। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई। बाद में उसी रात रवीना और सुरेश ने दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 9:27 PM
पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटा, फिर आशिक के साथ बाइक पर बीच में रख कर ले गई शव! यूट्यूबर पत्नी ने ऐसे रची पूरी हत्या की साजिश
Haryana Murder: पहले दुपट्टे से पति का गला घोंटा, फिर आशिक के साथ बाइक पर बीच में रख कर ले गई शव!

हरियाणा के भिवानी जिले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने नए खुलासे किए हैं, जिसकी कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी थी। आरोपी पत्नी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। आरोपी महिला रवीना यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है। उसकी शादी 2017 में प्रवीण से हुई थी। दंपति का एक छह साल का बेटा भी है। रवीना की दोस्ती करीब दो साल पहले सुरेश से हुई थी, जो खुद भी एक यूट्यूबर है। तब से वीडियो बनाने में दिलचस्पी के कारण दोनों के बीच आपसी संबंध हो गए थे।

पुलिस के अनुसार, पति ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। 25 मार्च को प्रवीण शाम को घर लौटा और कथित तौर पर उसने रवीना और सुरेश को अंतरंग स्थिति में देख लिया।

इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई। बाद में उसी रात रवीना और सुरेश ने दुपट्टे से प्रवीण का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद क्या हुआ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें