हरियाणा के भिवानी जिले में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने नए खुलासे किए हैं, जिसकी कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने हत्या कर दी थी। आरोपी पत्नी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। आरोपी महिला रवीना यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी है। उसकी शादी 2017 में प्रवीण से हुई थी। दंपति का एक छह साल का बेटा भी है। रवीना की दोस्ती करीब दो साल पहले सुरेश से हुई थी, जो खुद भी एक यूट्यूबर है। तब से वीडियो बनाने में दिलचस्पी के कारण दोनों के बीच आपसी संबंध हो गए थे।