देशभर में मानसून ने अपनी दस्तक देते ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ये बारिश और भी जोर पकड़ सकती है। कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। खासतौर से बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, असम और मेघालय में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।