Get App

Heavy Rain Alert: 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश का कहर! दिल्ली समेत इन जगहों पर अलर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 18 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर तेज बारिश होने के आसार हैं। लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 10:51 AM
Heavy Rain Alert: 6 राज्यों में मूसलाधार बारिश का कहर! दिल्ली समेत इन जगहों पर अलर्ट, देखें पूरी लिस्ट
Heavy rain alert: दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार के लिए येलो अलर्ट दिया है।

देशभर में मानसून ने अपनी दस्तक देते ही लोगों को चिलचिलाती गर्मी से बड़ी राहत दी है। बीते 24 घंटों में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में ये बारिश और भी जोर पकड़ सकती है। कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ताकि लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। खासतौर से बंगाल, केरल, तटीय कर्नाटक, असम और मेघालय में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी झमाझम बारिश के आसार बने हुए हैं। ऐसे में बारिश जहां सुकून दे रही है, वहीं जलभराव और तेज हवाओं के कारण लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है।

इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल, तटीय कर्नाटक, केरल और गुजरात के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। असम और मेघालय में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भी आज अलग-अलग इलाकों में जबरदस्त बारिश होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें