Heavy Rain Alert: दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिन में कभी न कभी हल्की बारिश देखने को मिल ही जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई तक NCR में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। यानी हल्की बारिश होती रहेगी जिससे गर्मी के कहर से राहत मिलेगी। वहीं मौसम अपडेट पर आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया, 'मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तरी ओडिशा और आसपास के इलाकों में एक सर्कुलेशन बना है जो मानसून के लिए बहुत अनुकूल है।
IMD ने देश के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। अनुमान के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। नरेश कुमार ने बताया कि पूरे सप्ताह भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी।'
उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक भयंकर बारिश जारी
देश के अधिकांश हिस्सों में भारी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। हाल के दिनों में कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई है। दोनों राज्यों में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मौत हुई है, तो दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। IMD ने आगामी 7 दिनों तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।
वे राज्य जहां भारी बारिश की है संभावना
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 9 जुलाई तक दिल्ली-NCR, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं 5 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, 8 जुलाई तक देश के उत्तरी राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। IMD के अनुसार, हिमालयी और मैदानी इलाकों में गरज के साथ हैवी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके साथ ही 9 जुलाई तक सिक्किम और पंश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश होने की बात कही है.