Heavy Rain Alert: कर्नाटक के कई हिस्सों में रविवार को हुई भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। बड़े स्तर पर जलभराव, लैंडस्लाइड और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने प्रदेश के कई जिलों को प्रभावित किया है। कर्नाटक के तटीय इलाके इस तीव्र वर्षा से बुरी तरह प्रभावित हुए है। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भारी पानी के प्रवाह की वजह से यादगीर जिले में कृष्णा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।